गुडग़ांव- सामाजिक संस्था ग्रामीण फाउंडेशन फॉर सोसल इंपैक्ट में मेट लाईफ फाउंडेशन के सहयोग से कोविड वारियरर्स को श्रद्घांजलि देने के लिए जो लौट के घर नहीं आए— ए ट्रीब्युट दू कोरोना वारियर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य व गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।
पिछले तीन सालों की कोरोना महामारी के दौरान स्वाथ्य कर्मियों की आेर से दिए गए श्रेष्ठ बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्घांजलि भी दी गई। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात के स्वाथ्य कर्मियों के साहसी कारनामों व जनसेवा की भावना पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में बताया गया है कि कर्मियों ने विषम से विषम परिस्थितियों में भी कोरोना में अपनी सेवाएं दी हैं। स्वास्थ कर्मियों ने कभी भी पीठ नहीं दिखाई। फर्ज की राह में उन्होंने अपना जीवन भी बलिदान कर दिया है। संस्था के प्रभात लाल ने कोरोना वारियर्स की बहादुरी से जुड़े कई संस्मरण भी सुनाए कोरोना काल में अपने जीवन का बलिदान करने करने वालों के परिजन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने बताया कि अपने परिवार को खो देने के बाद उन्हें किन—किन समस्याआें का सामना करना पड़ा।
जो लौट के घर नहीं आए कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Related tags :
Comment here