NCR

शीतला माता मेले में श्रद्धालुओं की संख्या में होती जा रही है वृद्धि


मंदिर प्रबंधन की हैं आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी
गुडग़ांव।
असंख्य लोगों की धार्मिक आस्था की प्रतीक मां शीतला के चेत्र मास का मेला शुरु हो चुका है, जो आगामी 6 अप्रैल तक चलेगा। मां शीतला की हरियाणा ही नहीं, अपितु आस-पास के प्रदेशों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड आदि प्रदेशों के श्रद्धालुओं की भी बड़ी मान्यता है। शुक्रवार को दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं का आना बीती रात से ही शुरु हो गया था। प्रात: सभी ने कतारों में लगकर मां शीतला के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठान करते हुए भी दिखाई दिए। बच्चों का मुंडन आदि भी शीतला माता परिसर में कराया गया।

श्रद्धालु भजन-कीर्तन भी करते दिखाई दिए। मंदिर के बाहर प्रसाद, श्रृंगार की सामग्री, बच्चों के खिलौने आदि की दुकानें भी लगी हुई हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर के बाहर पूजा सामग्री, खिलौने आदि खरीदते दिखाई दिए। मेले में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ माता के दर्शन करने प्रतिवर्ष आते हैं। उधर मेला प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं की हुई हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। पेयजल, चिकित्सा व अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। मेला प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त वृद्धि होगी। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस के जवानों के साथ-साथ होमगार्ड व निजी सुरक्षाकर्मियों की भी सेवाएं ली जा रही हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए शीतला माता के चौबीसों घंटे दर्शन करने की व्यवस्था भी मंदिर प्रबंधन ने की है।

Comments (1)

  1. Florisil was added and the suspension was vigorously stirred for 30 min priligy farmacias del ahorro

Comment here