गुडग़ांव- प्रिंस हत्याकांड में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में बुधवार की तारीख सुनवाई के लिए निश्चित थी। दोनों पक्ष बोर्ड के समक्ष सुनवाई के लिए उपस्थित हुए। लेकिन किन्हीं अपरिहार्य कारणों से बोर्ड इस मामले में सुनवाई नहीं कर सका और अगली सुनवाई के लिए कल
शुक्रवार का दिन निश्चित कर दिया है। बोर्ड इस तारीख पर सुनवाई करेगा। आरोपी भोलू के मामले की सुनवाई बालिग आरोपी के रुप में की जाए या फिर नाबालिग आरोपी के रुप में। इस पर सीबीआई, पीडि़त प्रिंस के परिजनों व आरोपी भोलू के अधिवक्ता अपनी अपनी दलीलें विभिन्न तारीखों पर बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर चुके हैं। अब तीनों पक्षों द्वारा दी गई दलीलों का अध्ययन करने के बाद ही जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड अपना निर्णय देगा कि आरोपी भोलू के मामले की सुनवाई बालिग के रुप में की जाए या फिर नाबालिग आरोपी के रुप में। बोर्ड के फैसले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
मामला कक्षा दूसरी के छात्र प्रिंस की हत्या का मामले में नहीं हो सकी सुनवाई जुवेनाइल जस्टिस कल करेगा मामले में सुनवाई
Related tags :
Comment here