NCR

मामला सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के सेवानिवृत अधिकारियों की पैंशन व कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराने का सांसद मनीष तिवारी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र पैंशन व कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराने का उनसे किया आग्रह

गुडग़ांवI भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के सेवानिवृत अधिकारी पैंशन व स्वास्थ्य के लिए कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग
केंद्र सरकार से पिछले कई दशकों से करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांग पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है। जिससे इन पूर्व सैन्य अधिकारियों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। गत सप्ताह इन सेवानिवृत अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी से भी मिला था और उनसे आग्रह किया था कि जीवन के इस आखिरी पड़ाव में उन्हें पैंशन व कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें सहयोग करें और उनकी समस्या को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएं। पूर्व सैन्य अधिकारी हरीश पुरी ने बताया कि सांसद मनीष तिवारी ने जो आश्वासन उन्हें दिया था, इसी संदर्भ में तिवारी ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि शॉर्ट सर्विस कमीशन के सेवानिवृत अधिकारियों को पैंशन व स्वास्थ्य के लिए कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग करें और इस दिशा में समुचित कार्यवाही भी कराएं।

मनीष तिवारी ने रक्षामंत्री से यह भी आग्रह किया है कि इन पूर्व सैन्य अधिकारियों ने अपनी जवानी के कई वर्ष देश की सेवा में लगाए हैं। उनको भुलाया नहीं जाना चाहिए। हरीश पुरी का कहना है कि पूर्व सैन्य अधिकारी अपनी उक्त मांगों को लेकर पिछले कई दशकों से संघर्षरत हैं और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर सभी मंत्रियों, सांसदों व विधायकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों तक से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन पूर्व सैन्य अधिकारियों को आज तक भी न्याय नहीं मिला है। जिससे सैन्य अधिकारियों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। उनका कहना है कि जिंदगी के इस आखिरी पड़ाव में केंद्र सरकार को उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए उन्हें सम्माजनक न्याय देना चाहिए ताकि वे अपने को तिरस्कृत न समझें।

Comment here