NCR

विधायक के प्रश्रों को सरकार ने लिया गंभीरता से, युक्तिकरण आयोग का किया गठन : बीएस चौधरी


गुडग़ांव। विभागों व निगमों का पुनर्गठन होगा तो जहां सरकारी कामों में तेजी भी आएगी, वहीं इनका लाभ प्रदेशवासियों को भी मिल सकेगा। यह मांग बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश दौलताबाद द्वारा विधानसभा सत्र में उठाई थी। उनकी मांग पर कार्यवाही करते हुए प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत आईएएस अधिकारी राजन गुप्ता की अध्यक्षता में युक्तिकरण आयोग का गठन कर दिया है, जो 6 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करेगा। यह आयोग सरकारी विभागों, बोर्ड एवं निगमों के साथ-साथ उनमें पदों के पुनर्गठन की सिफारिश भी सरकार से करेगा।

उक्त जानकारी सीनियर सिटीजन ट्रिब्यूनल बादशाहपुर के पदेन सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता बीएस चौधरी ने दी है। उनका कहना है कि विधायक राकेश दौलताबाद ने विधानसभा में सरकार से प्रश्र किया था कि सिविल सेवाओं में सुधार के लिए प्रदेश सरकार ने क्या प्रयास किए हैं? तथा प्रदेश में उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की क्या स्थिति है? उन्होंने सरकारी विभागों की कार्यशैली पर भी प्रश्र उठाए थे। चौधरी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने विधायक के प्रश्रों को गंभीरता से लेते हुए युक्तिकरण आयोग का गठन कर दिया है। आयोग अपनी रिपोर्ट में विधायक द्वारा उठाए गए प्रश्रों को ध्यान में रखते हुए अपनी सिफारिश भी सरकार से करेगा।

Comment here