गुडग़ांव। हरियाणा सरकार ने प्रदेश का वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है। यह बजट प्रदेश के मुख्यमंत्री जोकि वित्तमंत्री का कार्यभार भी संभाले हुए हैं, उन्होंने पेश करते हुए उसे अमृतकाल का पहला बजट बताया है। बजट में नया कर नहीं लगाया गया है। सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करते हुए बजट बनाया गया है। जहां बजट की प्रदेश के अधिकांश लोगों ने सराहना की है। भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश सह प्रमुख रवि बंसल ने प्रदेश के बजट को आम जन के हित में बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और प्रगतिशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने कोरेाना काल में भी सामूहिक प्रयास किए हैं, जिससे कोरोना महामारी से छुटकारा मिल सका है। देश के सकल घरेलू उत्पाद, प्रदेश की जीडीपी में 3.86 प्रतिशत हरियाणा का योगदान रहा है। चालू वित्त वर्ष में जीडीपी विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि वृद्धा पैंशन में भी आगामी अप्रैल माह से वृद्धि की गई है। अब यह पैंशन 2750 प्रतिमाह मिलेगी। छोटे कारोबारियों, दिव्यांगजनों, स्ट्रीट वेंडर्स आदि का बजट में पूरा ध्यान रखा गया है। वृद्धावस्था पैंशन के लिए आय की पात्रता भी 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर दी गई है। 20 हजार एकड़ क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य भी रखा गया है। स्वास्थ्य चिकित्सा का बजट भी बढ़ाया गया है। हरियाणा गौसेवा आयोग के लिए 400 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख लोगों को घर उपलब्ध कराने का प्रावधान भी रखा गया है। गुडग़ांव में 700 बेड का अत्याधुनिक मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने का भी प्रावधान भी बजट में है। उन्होंने बजट को प्रदेशवासियों के हित में बताते हुए कहा कि इससे अच्छा बजट हो ही नहीं सकता।
Comment here