NCR

आवासीय क्षेत्रों के निकट डाला जा रहा है क्षेत्र का कूड़ा


क्षेत्रवासी परेशान, प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान
गुडग़ांव।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। हालांकि नगर निगम के सभी जोन में बड़ी संख्या में सफाईकर्मी तैनात किए हुए हैं। ये सफाईकर्मी गली-मौहल्लों का कूड़ा एकत्रित कर आवासीय क्षेत्रों के आस-पास डाल देते हैं, जिससे आवासीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार का कूड़ा कचरा देखने को मिलता रहता है। क्षेत्रवासी अवैध रुप से एकत्रित किए गए कूड़ा कचरा की शिकायत नगर निगम प्रशासन से भी करते रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है।

बसई चौक क्षेत्र स्थित गौशाला मैदान के पास कूड़ा करकट डाला जा रहा है। यह कूड़ा कई सप्ताह से पड़ा हुआ है, ऐसा क्षेत्रवासियों का कहना है। क्षेत्र के समाजसेवी छोटे लाल प्रधान का कहना है कि गौशाला मैदान के पास पड़े कूड़े में आवारा पशु मुंह मार कर इसको फैलाते रहते हैं, जो मुख्य सडक़ तक फैल जाता है। इस कूड़े कचरे में बुरी तरह से दुर्गंध उठती है, जिससे आस-पास के लोगों का जीना भी दूभर हो गया है। छोटे लाल का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन से भी की जा चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उनका कहना है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं कराया गया तो क्षेत्रवासियों को आंदोलन करने के लिए सडक़ों पर उतरना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की ही होगी।

Comment here