गुडग़ांवI हरियाणा प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म हरियाणा रिलीज हो गई है। इस फिल्म में भाईचारा व संयुक्त परिवार की संस्कृति को दर्शाया गया है। हरियाणा भी अब एक तरह से फिल्म इंडस्ट्री बनने जा रहा है। हरियाणा के युवक एवं युवतियों को फिल्म नगरी मुंबई जाने
की जरुरत नहीं है। क्योंकि फिल्मों का निर्माण अब हरियाणा में ही शुरु किया जा चुका है। यह कहना है भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन दहिया का। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश की पृष्ठभूमि, सभ्यता व संस्कृति को लेकर प्रदेश के संदीप वासबाना ने हरियाणा फिल्म बनाई है, जिसमें हरियाणा के ही यश टांक, रोबी, आकर्षण आदि सभी कलाकार अभिनय किया हैं।
उनका कहना है कि यदि प्रदेश के युवक-युवतियों को समुचित प्लेटफार्म मिल जाए तो वे अपने अभिनय की कला का अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। फिल्म में यह संदेश भी दिया गया है कि जब चीन-जापान देश अपनी भाषा बोलते हैं तो हम भारतवासी हिंदी बोलने में क्यों शर्माते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि इस फिल्म का मनोरंजन कर से मुक्त किया जाए, ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देख सकें और हरियाणा संस्कृति को बढ़ावा भी मिल सके।
Comment here