गुडग़ांव। महाशिविरात्रि पर्व पर ज्योति पार्क के श्रीगीता आश्रम परिसर स्थित भगवान शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूरे विधि-विधान के अनुसार पूजा-अर्चना की। श्रीगीता आश्रम के प्रबंधक राजेश गाबा ने बताया कि प्रात: से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरु हो गई थी। श्रद्धालुओं ने जल, दुग्ध, बेलपत्र, धतूरा आदि से महादेव का अभिषेक कर उनसे सुख-समृद्धि की कामना की। महिला श्रद्धालुओं की संख्या भी अच्छी-खासी रही। उनका कहना है कि ग्रंथों में भी उल्लेख मिलता है कि भगवान शिव का अभिषेक करने पर भक्तों पर उनकी सदैव कृपा बनी रहती है और उनकी मनोकामना भी पूरी होती है। शिवरात्रि का दिन अन्य दिनों से बड़ा विशेष है। वेद आहूजा, राकेश धवन, रामलाल आहूजा सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी महादेव की विधिवत रुप से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
श्रीगीता आश्रम में भी मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व

Related tags :

https://t.me/s/flagman_official_registration
https://t.me/s/Beefcasino_officials