NCR

16 दिनों से चले आ रहे पितृ पक्ष संपन्न सर्वपितृ अमावस्या पर पितृों को तर्पण और श्राद्ध देते हुए परिजनों ने की अपने पितृों की विदाई

गुडग़ांव- पिछले 16 दिनों से परिजनों द्वारा पितृों को तर्पण और श्राद्ध किया जा रहा है। रविवार को पितृ पक्ष का आखिरी दिन रहा। सर्वपितृ अमावस्या पितृ पक्ष का आखिरी दिन रहा। पितृों को तर्पण और श्राद्ध देते हुए उनकी विदाई की गई। पितृपक्ष के दौरान 16 दिनों तक
पितरदेव स्वर्ग लोक से अपने परिजनों के बीच आते हैं। शास्त्रों में सर्वपितृ अमावस्या पर ज्ञात-अज्ञात सभी पितृों के श्राद्ध का विधान है,
जिन परिवारों को अपने पूर्वजों की मृत्यु की तिथि याद नहीं होती है उन्होंने इस दौरान पितरों का तर्पण और श्राद्ध किया। कहा जाता है कि इस दिन तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हुए वापस स्वर्गलोक चले जाते हैं। परिजनों ने पशु-पक्षियों व गाय आदि के लिए चारा तथा अन्न-जल की व्यवस्था की थी। मान्यता है कि इनको भोजन देने से स्वयं पितृों को भोजन प्राप्त हो जाता है। परिजनों ने अमावस्या पर दान-दक्षिणा भी दी।

Comment here