NCR

सोमवार से खुल गए हैं खाटू श्याम मंदिर के कपाट


गुडग़ांव। राजस्थान के जिला सीकर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए सोमवार से खोल दिए गए हैं। खाटू श्याम मंदिर की व्यवस्था करने वाली श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष 13 नवम्बर को मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थ बंद कर दिए गए थे, जो अब कार्य पूरा हो जाने पर खोल दिए गए हैं। उन्होंने खाटू श्याम जी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया है कि वे व्यवस्था बनाए रखने में अपना पूरा सहयोग दें।

गौरतलब है कि खाटू श्याम मंदिर की राजस्थान ही नहीं, अपितु आस-पास के प्रदेशों में भी बड़ी मान्यता है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए आते रहे हैं। मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। श्रद्धालु बड़ी उत्सुकता से मंदिर के कपाट खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे, जो पूरी हो गई है। गुडग़ांव में भी खाटू श्याम के बड़ी संख्या में श्रद्धालु निवास करते हैं। कपाट खुलने की सूचना मिलते ही वे खाटू श्याम के दर्शन करने की व्यवस्था में जुट गए हैं।

Comment here