NCR

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकार जुटे हैं लोगों का मनोरंजन करने में



गुडग़ांव। प्रदेश की कला एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार में जुटी हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार में हस्तशिल्प उत्पादों की खरीददारी करने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। शिल्प बाजार में खान-पान की दुकानों की व्यवस्था भी की गई है। जहां पर लोग पहुंचकर अपनी पसंद के खान-पान की सामग्री भी खरीद रहे हैं। उधर कला परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी परिषद के कलाकारों द्वारा कराया जा रहा है।

परिषद के निदेशक संजय भसीन व मीडिया प्रभारी विकास शर्मा का कहना है कि कलाकार विभिन्न प्रदेशों से आए हुए शिल्पकारों और दर्शकों का अपनी प्रस्तुतियों से मनोरंजन भी कर रहे हैं। मधुबनी पैंटिंग और आसाम के केन बेम्बो से बने शिल्पों की भी लोग प्रशंसा कर रहे हैं। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। लकड़ी, पेपरमैशी, वेस्ट मैटीरियल आदि से बने उत्पाद भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। प्रदर्शनी में कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक महावीर गुड्डू भी पहुंचे और उन्होंने कलाकृतियों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में हस्तशिल्पियों की भूमिका अन्य वर्गों से कम नहीं है। भारतीय हुनर की पहचान पूरे विश्व में विख्यात है।

प्रो. भसीन का कहना है कि शिल्प मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए भी झूलों आदि की पूरी व्यवस्था की हुई है। विभिन्न प्रदेशों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर शिल्प मेले में आए लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर रहे हैं। शिल्प मेले में पंजाबी भंगड़ा, गिद्दा, जिंदुआ, मलवई गिद्दा आदि प्रस्तुतियों की भी आज से व्यवस्था कर दी गई है, ताकि शिल्प मेले में आने वाले लोगों का स्वस्थ मनोरंजन भी हो सके।

Comment here