NCR

घरेलू कामगार हितपोषक कमेटी ने प्रदर्शन कर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


गुडग़ांव। घरेलू कामगारों व बाल श्रमिकों पर बढती कू्ररता के खिलाफ सख्त सजा के प्रावधान तथा डोमेस्टिक वर्कर्स वेलफेयर एंड सोशल सिक्योरिटी एक्ट 2010 को सख्ती से लागू करने, कार्यस्थान पर सुरक्षा नियमों के अनुपालन के लिए बुधवार को घरेलू कामगार हितपोषक कमेटी द्वारा उपायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। कमेटी के सदस्य व श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी के जिला सचिव श्रवण कुमार ने बताया कि गत दिनों गत दिनों गुडग़ांव में एक दंपति द्वारा प्रवासी नाबालिग घरेलू कामगार बच्ची के साथ जो किया गया, उससे यह साबित हो गया कि सभ्य गुडग़ांव में असभ्य लोगो का आवास भी है, वही इस अमानवीय कृत्य ने शासन प्रशासन की भी पोल खोल कर रख दी है कि शासन प्रशासन अपने नागरिकों के प्रति कितना स्वेदनशील है?

उन्होंने कहा कि ज्ञापन में कहा गया है कि यदि प्रशासन ऐसी घटनाओं की पुनरावृति पर रोक लगाने के लिए जो कदम उठाए गए हैं, वे कागजों तक ही सीमित हैं। उनके बारे में आमजन को कोई जानकारी नहीं हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि सभी घरेलू कामगारों का पंजीकरण कराया जाए और जिला घरेलू कामगार कल्याण बोर्ड के बारे में जानकारी दी जाए। कानून की पालना न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में श्रमिक नेता रामकुमार, रंजय सिंह, अशोक दास, वजीर सिंह हेमराज आदि शामिल रहे।

Comment here