गुडग़ांवI त्यौहारों का सीजन आने जा रहा है। इस सीजन में नवरात्र, दुर्गापूजा, दशहरा, महिलाओं के पर्व करवाचौथ, अहोई अष्टमी,
दीपावली के पर्वों की भी बड़ी धूम रहेगी। इन पर्वों पर आमजन को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यापार के क्षेत्र में लगे प्रतिष्ठानों
ने ऑनलाईन सुविधाएं देने की कवायद शुरु कर दी है। इसी क्रम में अमेजन इंडिया ने अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की घोषणा भी कर दी है। संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट व कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी का कहना है कि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 23 सितम्बर से शुरु होने जा रहा है।
उपभोक्ताओं व लघु कारोबारियों को इस फेस्टिवल का बड़ा लाभ मिलेगा। अमेजन लॉन्च पेड, अमेजन सहेली, अमेजन कारीगर के साथ-साथ सभी श्रेणियों में भारतीय और वैश्विक ब्रांडों के तहत उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। उनका कहना है कि इस घोषणा का सभी उपभोक्ताओं को लाभ उठाना चाहिए। अमेजन इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रॉसरी, ब्यूटी व दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली आवश्यक वस्तुओं को भी उपभोक्ता तक पहुंचाएगा, जिसकी उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। विभिन्न स्टार्टअप के नवीन उत्पाद भी उपभोक्ताओं को मिल सकेंगे। फेस्टिवल सीजन को लेकर अमेजन बड़ा उत्साहित है।
Comment here