NCR

स्वास्तिक ने ग्रामीणों के सहयोग से किया पौधारोपण


गुडग़ांव। गुडग़ांव को ग्रीन और क्लीन सिटी बनाने के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन जुटा हुआ है, ताकि पर्यावरण को संतुलित रखने और प्रदूषण से शहरवासियों को मुक्ति दिलाने के लिए पौधारोपण व प्राकृतिक जलस्त्रोतों का जीर्णोद्धार कराने के कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पर्यावरण क्षेत्र में प्रयासरत संस्था स्वास्तिक फाउण्डेशना भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरण को लेकर आमजन को जागरुक करने में जुटी है।

रविवार को शहर से लगते धनवापुर गांव में गांव के जोहड़ के किनारे पौधारोपण अभियान चलाया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राज कुमार बिसरवाल ने बताया कि पौधारोपण अभियान में पार्षद सुनील दहिया व गांव के ग्रामीण व संस्था के सदस्य भी शामिल रहे और सभी ने सामूहिक रुप से फल व छायादार पौधे भी रोपित किए। राज कुमार ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधारोपण किया जाना जरुरी है। उन्होंने लोगों से यह आग्रह भी किया कि रोपित किए गए पौधों की नियमित रुप से देखभाल भी करें, ताकि वे वटवृक्ष का रुप धारण कर सकें और इसका लाभ आमजन उठा सकें।

उन्होंने ग्रामीणों से यह आग्रह भी किया कि जल का व्यर्थ में दुरुपयोग न करें। जल है तो जीवन है और जल है तो कल है। इस अवसर पर ग्रामीण व पर्यावरणप्रेमी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।