NCR

स्कूली छात्रों ने भी इंदिरा गांधी को किया नमन

गुडग़ांव: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर निजी स्कूलों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें शिक्षकों व छात्रों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में जिले के नाहरपुर क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में शिक्षकों व छात्रों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती धूमधाम से मनाई। स्कूल के प्रधानाचार्य हरिमूरत उपाध्याय ने बताया कि 2 मिनट का मौन रखकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई।

उन्होंने इंदिरा गांधी से जुड़े संस्मरण भी छात्रों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि महिलाओं में एक बेहद ईमानदार व संघर्षशील महिलाएं कम ही मिलती हैं। इंदिरा गांधी में ये सब खूबियां थी। जिस काम को वह ठान लेती थी, उसको पूरा करके ही मानती थी। उन्होंने विश्व में भारत का नाम रोशन करने में कोई कोरन्कसर बाकी नहीं रखी थी। वह देश को शिखर पर पहुंचाना चाहती थी। उन्होंने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए बड़े कार्य किए थे। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में शिक्षक कृष्णकांत, सोनू गिरि, इमरान, जयवीर, ङ्क्षबदू, सीमा, निशा, शशि, राजेश्वरी, राजेश पटेल व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Comment here