गुडग़ांव। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षण संस्थाएं समय-समय पर अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन करती रहती हैं, ताकि छात्रों को इन तकनीकों से अवगत कराया जा सके और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को विकसित किया जा सके। इसी क्रम में आविष्कार विषय वस्तु पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पायनियर कमल कान्वेंट स्कूल परिसर में किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से 5वीं तक के छात्रों ने भाग लिया और विज्ञान के सिद्धांतों से जुड़े मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किए।
प्रधानाचार्या मल्लिका बजाज ने बताया कि छात्रों ने जल संरक्षण, विभिन्न ऋतुओं, अंतरिक्ष स्वास्थ्य और मशीनों के बारे में मॉडल प्रस्तुत किए। कक्षा 9 और कक्षा 10 के छात्रों ने विभिन्न समसामयिक प्रतिमान जैसे चंद्रयान, पीएसएलवी सेटेलाइट, 3डी प्रिंटर, मोबाइल नेटवर्क जैमर, हैंडराइटिंग मशीन और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के मॉडल बनाए। उन्होंने आवर्त सारणी के गुण, विद्युत चुंबकीय प्रेरण, कार्बन के अपरूप, खाद्य श्रृंखला, बार मॉडल और ऊर्जा संरक्षण पर भी मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रबंधक डा. सीमा बजाज ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। भविष्य में वैज्ञानिकता और प्रकृति के समानांतर एक स्वस्थ सामाजिक परिवेश को विकसित करने पर बल भी दिया गया।