गुडग़ांव। गुडग़ांव नगर निगम प्रशासन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था तो की हुई है, लेकिन रखरखाव के अभाव में शहर के कई क्षेत्रों में ये स्ट्रीट लाईट काफी समय से बंद हैं। जिससे रात्रि में लोगों को आने-जाने में जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सदैव दुर्घटना घटित होने का भय बना रहता है। बाबा प्रकाशपुरी चौक से दौलताबाद फ्लाईओवर तक स्ट्रीट लाईट तो अवश्य लगी हैं, लेकिन बड़ी संख्या में ये स्ट्रीट लाईट पिछले काफी समय से बंद पड़ी हैं।
क्षेत्र के समाजसेवी राजेश पटेल व अन्य लोगों का कहना है कि स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने के लिए क्षेत्रवासी नगर निगम प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान आज तक भी होता दिखाई नहीं दे रहा है। उनका कहना है कि लोगों को रात्रि में रेलवे स्टेशन जाने में भी भय लगता है। उनका कहना है कि आवारा कुत्ते व जानवर सदैव सडक़ों पर घूमते रहते हैं। रात्रि में तो उनका सडक़ों पर साम्राज्य ही हो जाता है। ऐसे में पैदल आने-जाने वाले लोगों को इनका शिकार बनना पड़ जाता है।
उनका तो यह भी कहना है कि दोपहिया वाहन चालकों को भी रात्रि के अंधेरे में इन आवारा जानवरों से बड़ा ही खतरा लगा रहता है। न जाने कब वे हमला कर दें। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन से आग्रह किया है कि बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को ठीक कराया जाए ताकि ये सुचारु रुप से रात्रि में अपना प्रकाश बिखेर सकें और संभावित सडक़ दुर्घटनाओं को टाला जा सके। अन्यथा क्षेत्रवासियों को मजबूर होकर प्रदर्शन आदि करना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की ही होगी।
Comment here