गुडग़ांव- गत सप्ताह 4-5 दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बेमौसम बारिश ने तबाही मचाकर रख दी है। बारिश का पानी खेतों में भर गया है, जिससे किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संतोख सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बारिश व जलभराव से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बारिश से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी कराकर किसानों को 30 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए ताकि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। उनका कहना है कि प्रदेश में बाजरा एवं धान की फसल पककर तैयार खड़ी थी, लेकिन पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण पककर तैयार खड़ी फसलों को बारिश व जलभराव के कारण भारी नुकसान पहुंचा है। इसी प्रकार हरी सब्जियों को भी सबसे अधिक नुकसान हुआ है।
बारिश एवं जलभराव के कारण खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करा दिया जाए मुआवजा : संतोख सिंह
Related tags :
Comment here