गुडग़ांव। प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड व आधार कार्ड आदि दस्तावेजों में त्रुटियों को दूर करने के लिए विकास सदन आदि स्थानों पर व्यवस्थाएं की हुई हैं, लेकिन ये व्यवस्थाएं पर्याप्त नहीं हैं। परिवार पहचान पत्र में कई त्रुटियां पाई जा रही हैं, जिससे संबंधित व्यक्ति को इन्हें दूर कराने के लिए इधर-उधर भागदौड़ करनी पड़ रही है। क्षेत्रवासियों की इन समस्याओं का निवारण करने के लिए कई समाजसेवी भी जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में वार्ड 16 के भावी पार्षद उम्मीदवार व समाजसेवी विशाल कटारिया ने भी अपने वार्ड क्षेत्र में क्षेत्रवासियों के परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि समस्याओं के निवारण के लिए शिविर की व्यवस्था की हुई है। विशाल कटारिया का कहना है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपने दस्तावेजों में हुई त्रुटियों तथा राशन कार्ड आदि बनवाने के लिए शिविर में पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि बिना प्रशासन ने हालांकि त्रुटियों को दूर करने के लिए व्यवस्था अवश्य की है, लेकिन पीडि़तों की संख्या बहुत अधिक है।
उनका प्रयास है कि लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए और वे कर भी रहे हैं। बड़ी संख्या में उनके शिविर में वृद्ध महिलाएं भी दिखाई दी, जो पिछले काफी समय से दस्तावेजों में त्रुटि का निवारण कराने के लिए इधर- उधर चक्कर लगा रही थी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने दस्तावेजों को दुरुस्त कराने के लिए उनके द्वारा लगाए जा रहे शिविरों का लाभ उठाएं।


https://t.me/s/iGaming_live/4864