NCR

रामलीला में दिए जा रहे हैं सामाजिक संदेश भी

गुडग़ांव : साईबर सिटी में रामलीलाओं की धूम मची हुई है। प्रतिदिन श्रीराम की विभिन्न लीलाओं का कलाकार मंचन करते आ रहे हैं। गुडग़ांव गांव में श्री गुरु द्रोणाचार्य रामलीला क्लब द्वारा निषाद राज श्री राम जी से मिलने की लीला व उसके बाद भरत जी अपनी माताओं व लोगों को लेकर श्री राम जी से मिलने वनों में जाने के प्रसंगों का कलाकारों ने बखूवी मंचन किया। भरत मिलाप के प्रसंग ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। शूर्पणखा की लक्ष्मण द्वारा नाक काटने के प्रसंग का भी मंचन कलाकारों ने किया। श्रीराम द्वारा राक्षसों के संहार करने का प्रसंग भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। रामलीला के निदेशक मनोज सैनी, ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि असल जिंदगी में सीता जी भूमिका का निर्वाह करने वाले नवीन एक बड़े गौ सेवक भी है, बीमार गायों की सेवा व उनको दवाई देते हुए उनको अक्सर देखा जा सकता है। रामलीला के चेयरमैन महासिंह कटारिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की मंच के माध्यम से लोगों को सामाजिक संदेश दिए जा रहे हैं। साइबर क्राइम के बारे में भी लोगों को सतर्क किया जा रहा है। रामलीला को देखने के लिए प्रतिदिन दर्शकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।