गुडग़ांवI गुडग़ांव टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए आज शनिवार को छठे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। एसोसिएशन के प्रधान कमल सलूजा व रमेश कालरा तथा महाामंत्री राज ठक्कर ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से 30 जुलाई को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करती रही है। इस बार भी ओल्ड रेलवे रोड स्थित होटल राजवंशी परिसर में छठा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सदस्य जुटे हुए
हैं। रक्तदान कराने की सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने संस्था के सदस्यों से आग्रह किया है कि मानवता को समर्पित इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लें, ताकि जरुरतमंद लोगों को आपातकाल के समय रक्त उपलब्ध कराया जा सके। उनका कहना है कि रक्त की कुछ बूंदें मरणासन्न व्यक्ति को जीवनदान दे सकती हैं। परोपकार के इस कार्य में संस्था अपना सहयोग देती रही है।
छठे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा आज
Related tags :

https://t.me/s/officials_pokerdom/3520
https://t.me/s/officials_pokerdom/3815
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/officials_7k/314