गुडग़ांवI हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज की बसें चलाने की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन आदि किए हुए हैं और जिनके माध्यम से सरकार से मांग की जा रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी बसें चलाई जाएं ताकि ग्रामीणों को भी सरकारी परिवहन की सुविधा का लाभ मिल सके। साझा मोर्चा ने इस मांग के समर्थन में प्रदेश के सभी रोडवेज बस अड््डों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है। रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों के हस्ताक्षर भी कराए जा रहे हैं। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। यह हस्ताक्षर अभियान आज शुक्रवार तक चलेगा।
वीरवार को गुडग़ांव स्थित बस स्टैण्ड पर यात्रियों के हस्ताक्षर कराने के लिए काउंटर लगाए गए थे। बड़ी संख्या में महिला, पुरुष यात्रियों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर सरकार से मांग की कि रोडवेज का जहां निजीकरण बंद किया जाए, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बस सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि बड़ी संख्या में यात्री हस्ताक्षर अभियान में भाग ले रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार घोषणा तो करती रहती है लेकिन पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध नहीं कराती। सरकार हरियाणा रोडवेज का निजीकरण करने पर तुली हुई है। बसों की संख्या अब केवल प्रदेश में 2500 ही रह गई है।
कर्मचारी भी कम होते जा रहे हैं। सेवानिवृत होने के बाद उनके पदों पर स्थायी नियुक्ती नहीं की जाती। प्रदेश में बसों व कर्मचारियों की सख्त जरुरत है। उनका कहना है कि यदि सरकार बसें नहीं होंगी तो यात्रियों व छात्र-छात्राओं को मिल रही रियायती यात्रा तथा बेरोजगार को स्थायी रोजगार कैसे मिल सकेगा। साझा मोर्चा का कहना है कि निजीकरण पर रोक लगाने व सरकारी बेडे में नई बसें शामिल कराने की मांग पिछले काफी समय से उठाई जा रही है। इसी सबको लेकर प्रदेश के सभी बस अड्डों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इन हस्ताक्षरों से युक्त ज्ञापन को प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।
Comment here