गुडग़ांव। सामाजिक संस्था भक्त प्रह्लाद मंडल द्वारा बुधवार से श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन सैक्टर 7 एक्सटेंशन में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु हो गया है। कलश यात्रा में क्षेत्र की महिलाएं विभिन्न पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर शामिल हुई तथा हाउसिंग बोर्ड कालोनी की आरडब्ल्यूए के प्रधान व जिला सह संयोजक चुनाव प्रबंधन कमेटी भाजपा के विजय परमार मुख्य यजमान के रुप में मौजूद रहे। कलश यात्रा आयोजन स्थल से शुरु होकर विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई आयोजन स्थल पर ही संपन्न हुई।
संस्था के प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि मथुरा वृंदावन धाम के आचार्य बालयोगी महाराज संगीतमय शैली में श्रीमदभागवत कथा का वृतांत सुनाएंगे। यह कथा आगामी 12 अप्रैल तक सायं 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। विजय परमार ने संस्था के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि श्रीमदभागवत सप्ताह के आयोजन में पूरी तरह से उनकी ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत का धार्मिकता के रुप में बड़ा ही महत्व है। इस प्रकार के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। कलश यात्रा को सफल बनाने में क्षेत्र के प्रदीप गुप्ता, तिलकराज धींगड़ा, केके आहूजा, राम पिपलानी, मनीष, सचिन चौहान, रविंद्र सुहाग आदि का सहयोग रहा।


https://t.me/s/Top_BestCasino/173
https://t.me/s/BeeFcasInO_OffICiAlS
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/ru/register?ref=O9XES6KU