NCR

त्यौहारी सीजन में शिवमूर्ति कट को किया गया था बंद क्षेत्रवासी कट खोलने की यातायात पुलिस से कर रहे हैं मांग

गुडग़ांव- त्यौहारों के दौरान यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्थाएं की थी, ताकि त्यौहारी सीजन में वाहनों के जाम का सामना शहरवासियों को न करना पड़े। इसी क्रम में ओल्ड रेलवे रोड पर शिवमूर्ति के
पास कट को बंद कर दिया गया था। यातायात पुलिस का कहना था कि त्यौहारों के बाद इसकी समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब तो दीपावली, छठ पूजा व अन्य त्यौहार भी जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इस कट को अभी तक नहीं खोला गया है, जिससे लोगों को एक किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ रहा है।

चक्कर से बचने के लिए कुछ वाहन चालक रॉन्ग साइड भी चलते हैं, जिससे सदैव दुर्घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। आस-पास के क्षेत्र के लोग भी इस कट को खोलने की मांग उठाते रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का आज तक नहीं हो सका है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यातायात पुलिस ने आश्वस्त किया था कि त्यौहारों के बाद इस कट को खोल दिया जाएगा। उधर यातायात पुलिस का कहना है कि शिवमूर्ति कट बंद किए जाने के सकारात्मक परिणाम आए हैं। इससे परेशानी हो रही है तो इसके लिए क्षेत्रवासियों और दुकानदारों से बातचीत कर समीक्षा की जाएगी। इसके बाद ही कट खोलने का निर्णय लिया जा सकेगा।

Comment here