गुडग़ांव- सेक्टर-7 एक्सटेंशन स्थित एक स्कूल में धार्मिक संस्था समग्र हिंदू सेवा संघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था से जुड़े सदस्य शामिल हुए। संस्था संरक्षक महाबीर भारद्वाज ने कहा कि आगामी 18 दिसंबर रविवार को हिंदू जागरण दिवस के अवसर पर सेवा संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आरएसएस के मुख्य संरक्षक इंद्रेश मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी व आयुर्वेदाचार्य डा. परमेश्वर अरोड़ा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन शीतला माता मंदिर के सामने पार्किंग मैदान में किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियां भी दी गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में महंत दर्शनगिरी का सानिध्य रहेगा। हजारों राष्ट्रभक्त भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनका कहना है कि हिंदू परंपरा में सेवा के कार्य को सबसे बड़ा कार्य माना गया है। हमारे ऋषि मुनियों ने नर सेवा नारायण कहकर सेवा के महत्व को बताया है। बैठक में पूर्व न्यायाधीश अनिल विमल, ब्रह्मप्रकाश कौशिक, राजीव मित्तल, चेतन शर्मा, रेणु गुप्ता, अजीत भारद्वाज, महेंद्र शर्मा, प्रदीप गोतम, किशोर साहू आदि शामिल रहे।
Comment here