हरियाणा कला परिषद व सांस्कृतिक सोसायटी फॉर आर्ट एंड कल्चरल डवलपमेंट के संयुक्त सहयोग से आयोजित 5वें हरियाणाअंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का धूमधाम से समापन हो गया। प्रदेश केकुरुक्षेत्र स्थित कला कीर्ति भवन में आयोजित इस समारोह में विभिन्नक्षेत्रों में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाने वाले कलाकारों को सम्मानित भीकिया गया। कला परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने बताया कि परिषद के निदेशक व वरिष्ठ रंगकर्मी संजय भसीन को रंगमंच के क्षेत्र में दिए गएयोगदान के लिए भारतेंदू नाट्य अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेशप के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक महाबीरकौशिक मुख्यअतिथि के रुप में शामिल हुए जबकि ख्यमंत्री हरियाणा के सलाहकार व पूर्व सीआईडी चीफ अनिल राव ने अध्यक्षता की।
कार्यक्रम मेंअभिनेता गोविंद नामदेव, पंकज बेरी व यशपाल शर्मा भी मुख्य रुप से शामिल हुए। विकास शर्मा ने बताया कि संजय भसीन युवा अवस्था से ही रंगमंच के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने रंगमंच को अखिल भारतीय स्तर पर विस्तार देने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। संजय का कहना है कि उनकापूरा जीवन कला को समर्पित रहा है। कला और संस्कृति के विस्तार के लिए सदैव तत्पर रहते हुए हरियाणा की प्रतिभाओं को अन्य प्रदेशों में भी पहचान दिलाना उनका उद्देश्य रहा है। लोक कलाकारों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहाहै।
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराकर उनकी जीविका का साधन भी उत्पन्न कर दिया गया है। इस सम्माल के मिलने से वह और अधिक ऊर्जा के साथ कला के क्षेत्र में कार्य करेंगे। भसीन को भारतेंदू नाट्य अवार्ड के मिलने से निष्ठा सांस्कृतिक मंच के चेयरमैन सुभाष सिंगला, योगेश गुप्ता, रमेश कालड़ा, अर्पित भसीन, हरजीत सिंह, केके गांधी, जगभूषण गुप्ता, गोल्डी सिंगला, कमल यादव, रजनीश भनौट, सतीश सिंगला, भीष्म भारद्वाज आदि ने भी शुभकामनाएं दी हैं।


Hello friends, fastidious paragraph and pleasant urging commented here,
I am really enjoying by these.
https://t.me/s/officials_pokerdom/3535