गुडग़ांव। हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा रविवार को भव्य भगवा यात्रा का आयोजन ओल्ड गुडग़ांव के बाबा प्रकाशपुरी चौक से किया गया। भगवा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने भी भगवा यात्रा में बढ़-चढक़र भाग लिया। जिला बार के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज भी अपनी पूरी टीम के साथ भगवा यात्रा में शामिल हुए।
देशवासियों को संगठित रहने का सभी वक्ताओं ने आग्रह करते हुए कहा कि सभी संगठित होंगे तो देश तरक्की करेगा और देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी त्यौहारों को मिल जुलकर मनाना चाहिए। रविवार को पूरा शहर भगवा ध्वजा से अटा दिखाई दिया। भगवा ध्वजा के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को हाथ में लेकर युवा भगवा यात्रा में शामिल हुए। शहरवासियों ने शोभायात्रा में पुष्पवर्षा कर अपनी खुशी का इजहार किया। युवाओं में गजब उत्साह देखने को मिला। देश की रक्षा के लिए मर मिटने का युवाओं से आग्रह किया कि देश की अस्मिता व सुरक्षा के लिए वे अपने प्राणों की बाजी लगाने मे पीछे न रहें। वातावरण जयश्रीराम, भारत माता की जय आदि उद्घोषो गुंजायमान रहा।
Comment here