NCR

टूरिज्म क्षेत्र में यात्रियों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए राइड हेलिंग ने की रिब्रांडिंग की घोषणा

गुडग़ांव- कोरोना काल के बाद टूरिज्म क्षेत्र भी तेजी पकड़ता जा रहा है। टूरिज्म में कार्यरत प्रतिष्ठान यात्रियों को आरामदायक यात्रा व सुविधा प्रदान करने के लिए जुट गए हैं। इसी क्रम में टूरिज्म क्षेत्र में प्रयासरत राइड हेलिंग इनड्राइव के निदेशक रोमन एमोर्शिन व मोहन प्रधान का कहना है कि इनड्राइवर से इनड्राइव तक रिब्रांडिंग की घोषणा की गई है। इसका लक्ष्य है कि यात्रियों को आरामदायक यात्रा और
सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। टैक्सी सेवाओं के असमान मूल्य से यात्री बड़े परेशान हैं। उनको उचित मूल्य पर बेहतर सेवाएं देने के लिए यह व्यवस्था की गई है। यात्री जहां लंबी दूरी की यात्राएं कर सकेंगे, वहीं डिलीवरी और कारगो सर्विस का भी लाभ उठा सकेंगे। प्रतिष्ठान बड़े स्तर पर नॉन प्रोफिट डवलपमेंट प्रोग्राम भी विकसित करेगा। प्रतिष्ठान यह भी चाहता है कि गैर पारदर्शी परिस्थितियों वाले बाजारों और क्षेत्रों की पहचान की जाए ताकि यात्रियों को इन परिस्थितियों से बचाया जा सके।

Comment here