गुडग़ांव- इस युग के विशिष्ट माक्र्सवादी चिंतक, एसयूसीआई के संस्थापक महासचिव, केंद्रीय ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी के संस्थापक अध्यक्ष व देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले शिवदास घोष की जन्म शताब्दी वर्ष आगामी 5 अगस्त से अगले वर्ष 5 अगस्त तक गुडग़ांव में मनाया जाएगा। एसयूसीआई कम्युनिस्ट के स्थानीय कमेटी के सदस्य वजीर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर एसयूसीआई ने उनकी जन्म शताब्दी मनाने का निर्णय लिया है। यह आयोजन शीतला माता रोड स्थित धानक समाज धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एआईयूटीयूसी के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट होंगे और संगठन के अन्य वरिष्ठ नेता भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।
क्रांतिकारी शिवदास घोष का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा 5 अगस्त से
Related tags :

https://t.me/s/RejtingTopKazino