NCR

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया याद

गुडग़ांव- वर्ष 1984 की 31 अक्तूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके निजी सुरक्षा गार्डों ने अधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। देश उनकी कुर्बानी को कभी भी भुला नहीं पाएगा। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश व समाज तरक्की कर सकेगा। उक्त
बात सामाजिक संस्था भगवान श्री परशुराम सेवादल के अध्यक्ष एवं जिला बार अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट ने उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कही। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने आतंकवाद को पंजाब में ब्लू स्टार ऑपरेशन चलाकर समाप्त किया था। पाकिस्तान की हिम्मत नहीं होती थी कि वह आंख उठाकर बात कर सके।

इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में देश को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी थी। जरुरतमंदों व गरीब वर्ग के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम को देश में लागू किया गया। देश ही नहीं, अपितु विदेशों में भी उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। विश्व में वह मां दुर्गा का रुप व लेडी आयरन के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। अल्पायु में ही उन्होंने राजनीति में रुचि लेनी शुरु कर दी थी। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में मुकेश सैनी, अंकुर शर्मा, पंकज त्यागी, राजेश वाल्मीकि, अंकित शर्मा, संजय, श्रेया, आरडी शर्मा, रवि अत्री, परमतप मुदगिल, ब्रह्मप्रकाश, जितेंद्र कौशिक आदि शामिल रहे।

Comment here