NCR

श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद


गुडग़ांव। आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सामाजिक संस्था डा. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

संस्था के अध्यक्ष राजेश पटेल ने कहा कि नेताजी के आदर्शों पर चलकर ही देश व समाज का भला संभव है। उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में अंग्रेजों की फौज की नौकरी छोडक़र युवा शामिल हो गए थे। हरियाणा के युवाओं का भी आजाद हिंद फौज में बड़ा योगदान रहा था। उन्होंने बताया कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को उडीसा के कटक में हुआ था। उन्होंने शिक्षा प्राप्त कर सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी, लेकिन उन्होंने अंग्रेजों की नौकरी नहीं की और देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था।

उनका नारा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। देश के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका निधन 18 अगस्त 1945 को विमान दुर्घटना में हो गया था। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में संस्था के सुशील राजन, राजेंद्र कुमार, गगन कुमार, शुभम कुमार सिंह, राहुल राज, लाल बाबू, धर्मवीर, पारस, जितेन्द्र, नबीन, राजेश आदि शामिल रहे है।