NCR

आतंकवादी संगठन द्वारा ट्रेन रोको की धमकी को लेकर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चलाया गहन जांच अभियान


गुडग़ांवI सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा वर्ष 1984 में अमृतसर में किए गए ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकी घटनाएं घटित करने की चेतावनी दी हुई है और देश के विभिन्न क्षेत्रों में माहौल बिगाडऩे का प्रयास करने की बात कही गई है। सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, रोडवेज बस स्टैण्ड व अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में यह संगठन समय-समय पर इस प्रकार की चेतावनी देता रहा है। हालांकि यह मात्र चेतावनी ही साबित होती रही हैं। क्योंकि देश का खूफिया तंत्र पुलिस व सुरक्षा इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है और वे समय-समय पर इस प्रकार की कार्यवाही करने की धमकियां भी देते रहे हैं।

इस प्रकार की धमकियों को ध्यान में रखते हुए गुडग़ांव के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया। आतंकवादी संगठन द्वारा ट्रेन रोको की धमकी भी दी गई है। इसी को लेकर शुक्रवार को गुडग़ांव रेलवे स्टेशन पर पुलिस की ओर से गहन जांच अभियान चलाया गया। राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल कर्मी रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच करते हुए भी दिखाई दिए। गुडग़ांव पुलिस के उच्चाधिकारी भी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर मौजूद रहे।

सुरक्षाकर्मी डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते के साथ प्लेटफार्म पर दिखाई दिए और वे यात्रियों के सामान को खुलवाकर भी उसकी जांच करते रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादी संगठन की धमकी से सुरक्षा बल डरने वाला नहीं है। सुरक्षा के प्रति सभी गंभीर हैं। इस प्रकार की जांच समय-समय पर की जाती रहनी चाहिए और जांच को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने यात्रियों से भी आग्रह किया कि वे किसी भी लावारिस वस्तु को न उठाएं और इसकी सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें। लावारिस वस्तु में बम आदि भी हो सकता है।

Comment here