गुडग़ांव। जिले के गांव कन्हई के रवि कुमार ने कलकत्ता में आयोजित 43वीं नेशनल मास्टेस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में ट्रिपल जंप में सिल्वर मैडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कोच विशाल कुमार और धर्मेंद्र डागर को देते हुए कहा है कि उन्हीं के सफल प्रशिक्षण से ही संभव हो पाया है। भविष्य में वह और अच्छा प्रदर्शन कर देश-प्रदेश व जिले का नाम रोशन करेंगे। कोच विशाल कुमार व धर्मेंद्र डागर ने भी रवि के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रवि के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत ही प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन हुआ है।
43वीं नेशनल मास्टेस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रवि ने जीता सिल्वर मैडल

Related tags :

https://t.me/officials_pokerdom/3213
https://t.me/s/iGaming_live/4866
https://t.me/s/dragon_money_mani