गुडग़ांव। शहीदी दिवस पर हरियाणा कला परिषद व नगर निगम गुरुग्राम के सहयोग से सामाजिक संस्था रि अर्थ लाइफ द्वारा सैक्टर 29 स्थित ओपन एयर थिएटर में रंग दे बसंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें की मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन व जिला परिषद के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश सिलानिया सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रो डांस एकेडमी के छात्रों द्वारा गणेश वंदना से किया गया। राजीव रंजन, किरण कश्यप, रामकेश जीवनपुरवाला व सुंदर वैदिक ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कला परिषद के कलाकारों ने भी भव्य प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर नगर निगम की निवर्तमानं पार्षद सीमा पाहुजा, कुलदीप बोहरा व गणमान्य दलीप सहानी, अंकित अलग, सनी सिंह दौलताबाद, हारून राशिद, नवीन गोयल, राजकुमार राजू, श्रीपाल राणा, रितुराज व नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी सतबीर रोहिल्ला आदि शामिल रहे।
रंग दे बसंती कार्यक्रम में देशप्रेम के गीतों की प्रस्तुति ने मोह लिया जनसमूह का मन
Related tags :
Comment here