NCR

पूर्वांचल परिवार मिलन समारोह का हुआ आयोजन


विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया पुरुस्कृत
गुडग़ांव,:
साईबर सिटी में पूर्वांचल मूल के लोग बड़ी संख्या में पिछले कई दशकों से निवास कर रहे हैं। गुडग़ांव के विकास में उनका बड़ा योगदान रहा है। इन लोगों ने अपने कई संस्थाओं का गठन भी किया हुआ है, ताकि इन संस्थाओं के माध्यम से पूर्वांचल क्षेत्र की संस्कृति से स्थानीय लोगों को भी रुबरु कराया जा सके।

इसी क्रम में पूर्वांचल जनकल्याण संघ द्वारा पटौदी रोड स्थित पूर्वांचल भवन में पूर्वांचल परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्वांचल की अन्य संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में सहपरिवार शामिल हुए। समाजसेवी डा. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें कलाकारों ने पूर्वांचल व भोजपुरी संगीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में शामिल लोगों की खूब तालियां बटोरी। उनका कहना है कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाजसेवियों, छात्र-छात्राओं को भी पुरुस्कृत किया गया। पूर्वांचल मूल के छोटेलाल प्रधान का कहना है कि 10वीं व 12वीं कक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों तथा खेल जगत मेंं प्रयासरत खिलाडिय़ों को भी पुरुस्कृत किया गया।

समाज से जुड़े वक्ताओं ने कहा कि भले ही संस्थाओं का अलग गठन किया गया है, लेकिन सभी सदस्यों के विचार एक ही हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता विपिन जायसवाल ने कहा कि गुरुग्राम के विकास में पूर्वांचल मूल के लोगों का बड़ा योगदान रहा है। पूर्वांचल मूल के लोग कई प्रतिष्ठित पदों पर भी साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में आसीन हैं और कई लोगों के अपने बड़े कारोबार भी हैं। उन्होंने पूर्वांचल मूल के लोगों से आग्रह किया कि वे संगठित रहें, ताकि एक दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बन सकें। कार्यक्रम में शामिल लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विजय तिवारी, रामरतन, दीपक कुमार सिंह, राहुल पाण्डेय,सोनू सिंह, जेपी मिश्रा, डा. जेपी कशवाहा, उमेश, उपेंद्र रॉय आदि शामिल रहे।