गुडग़ांव: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाईजेशन (एआईडीवाईओ) की स्थानीय कमेटी द्वारा आजादी आंदोलन की गैर समझौतावादी
धारा के महान क्रांतिकारी योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के उपलक्ष्य में लक्ष्मण विहार क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में स्मृति
सभा का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य तथा क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। संगठन के प्रवक्ता बजीर सिंह ने बताया कि नेताजी के आदर्शों का अनुसरण करने का वक्ताओं ने लोगों से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को देशभक्त होना चाहिए। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भी युवाओं से यही आग्रह किया था। वह सच्चे राष्ट्रभक्त थे और राष्ट्रभक्ति उनके खून में कूट-कूट कर भरी हुई थी।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन के लिए उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी और आजादी की लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इस नारे से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में देशवासी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे। नेताजी भारत मां के सपूत थे। वक्ताओं ने युवाओं से आग्रह किया कि नेताजी के दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश व समाज का भला हो सकता है। विदेशी ताकतों की हिम्मत नहीं जो भारत की ओर आंख उठाकर देख सकें। नेताजी को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा।
Comment here