धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र ले रहे हैं भाग
गुडग़ांव। नगर निगम के चुनाव की घोषणा हालांकि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है, लेकिन नगर निगम पार्षद बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों ने अपना जनसंपर्क अभियान भी पिछले काफी समय से तेज किया हुआ है। अधिकांश निवर्तमान निगम पार्षद भी पूर्व में अपने क्षेत्रों में कराए गए कार्यों को लेकर चुनावी मैदान में ताल ठोकने में लगे हैं। हालांकि अभी तक वार्डबंदी की भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वार्डबंदी के लिए बनाई गई एडहॉक कमेटी ने 40 वार्डों का गठन कर अपनी रिपोर्ट उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजी हुई है, जो सरकार के पास लंबित पड़ी है। वार्डबंदी से अधिकांश वार्डों की स्थिति बदल गई है। इस सबके बावजूद भी भावी उम्मीदवार जनसंपर्क में जुटे हैं।
निवर्तमान पार्षद संजय प्रधान पूर्व में विभिन्न क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी जहां क्षेत्रवासियों को दे रहे हैं, वहीं नवरात्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए भी आश्वस्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पूर्व में भी अपने क्षेत्र में बडे स्तर पर विकास कार्य कराए हैं। यदि क्षेत्रवासियों ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वह उनकी कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
Comment here