NCR

सैक्टर 10 क्षेत्र में मुख्य सडक़ का हाल-बेहाल, क्षेत्रवासी हैं परेशान, जीएमडीए व नगर निगम दे ध्यान

गुड़गांव। नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन की लापरवाही का सामना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्रवासियों को करना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में सडक़ निर्माण कार्य कराने के लिए सडक़ों को तोडक़र छोड़ दिया गया है, लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिससे क्षेत्रों में सीवरेज व पेयजल की लाईनें भी टूट गई हैं और लोगों का जीना भी दूभर हो गया है। सैक्टर 10 के सुरेंद्र प्रधान का कहना है कि पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बसई फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था।

जीएमडीए व नगर निगम ने फ्लाईओवर का उद्घाटन तो अवश्य करा दिया, लेकिन क्षेत्रवासियों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उनका कहना है कि हीरो होण्डा चौक से बसई फ्लाईओवर तक जो सडक़ है, वह जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। इस सडक़ का जीर्णोद्धार करने के लिए क्षेत्रवासी प्रशासन से समय-समय पर शिकायतें करते रहे हैं, लेकिन आज तक भी इस सडक़ की मरम्मत तक नहीं हो सकी है। उनका कहना है कि इस सडक़ का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग और जीएमडीए द्वारा 3 वर्ष पूर्व कराया गया था, लेकिन मरम्मत का कार्य करने के लिए कोई भी तैयार नहीं है।

इस सडक़ से सैक्टर 10ए, द्योगिक क्षेत्र 37, सरस्वती व बसई एंक्लेव, कादीपुर गांव के लोग बड़ी संख्या में इसका इस्तेमाल करते हैं। उनको भी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में तो और भी बुरा हाल हो जाता है। सुरेंद्र प्रधान नगर निगम व जीएमडीए के अधिकारियों से आग्रह किया है कि क्षेत्रवासियों की इस समस्या का अति शीघ्र समाधान कराया जाए ताकि वे वसुचारु रुप से अपना जीवन जी सकें।

Comment here