गुडग़ांवI अखिल भारतीय समरस हिंदू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता यशपाल बतरा ने बताया कि आज शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद व भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य डा. सुधा यादव करेंगी। उन्होंने दावा किया है कि यह रक्तदान शिविर अब तक हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर होगा, जिसमें 1100 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। स्थानीय विधायक व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। बतरा का कहना है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हरियाणा भाजपा 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर रही है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। रक्तदान शिविर इन्हीं कार्यक्रमों की एक कड़ी है। रक्तदान शिविर का आयोजन न्यू कालोनी स्थित जितेंद्र बहल पार्क में किया जाएगा। रक्तदान कराने की
सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। संस्था से जुड़े डा. परमेश्वर अरोड़ा, नीतू सिंह, सतीश अग्रवाल, सुनील कथूरिया, देवेंद्र नुहानी, राज ठक्कर व उनकी टीम कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज होगा वृह्द रक्तदान शिविर का आयोजन
Related tags :

Attractive section of content. I just stumbled upon your website and in accession capital to assert that I acquire actually enjoyed account your blog posts. Any way I will be subscribing to your feeds and even I achievement you access consistently rapidly.