NCR

पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण व चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गुडग़ांवI विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को नगर निगम के वार्ड 16 के समाजसेवी विशाल कटारिया ने मदनपुरी क्षेत्र स्थित हनुमान
वाटिका पार्क में पौधारोपण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के बच्चे शामिल हुए और उन्होंने पर्यावरण से संबंधित चित्र बनाए। क्षेत्रवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरुक भी किया गया। सफल प्रतिभागियों को समाजसेवी द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में बच्चों की भूमिका बड़ी ही महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि पार्क में क्षेत्रवासियों के सहयोग से पौधारोपण भी किया गया। बच्चों व उनके अभिभावकों को शपथ भी दिलाई गई कि उन्होंने जो पौधारोपण किया है, उनका नामकरण कर उनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह से ही करेंगे।

विशाल कटारिया ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि वे पौधे अवश्य लगाएं। यदि वृक्ष नहीं होंगे तो पर्यावरण असंतुलित हो जाएगा और प्रदूषण में वृद्धि होगी जो सभी के स्वास्थ्य के लिए बड़ी ही घातक है। पार्क क्षेत्र की लोगों के सहयोग से सफाई आदि भी कराई गई और विशाल कटारिया ने बताया कि पार्क की नियमित सफाई के लिए सफाईकर्मी की नियुक्ति की जाए। उसका वेतन वे अपने निजी कोष से देंगे। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण शर्मा, ईश्वर हुड्डा, मनीष सैनी, यश, शक्ति राघव, हरीश, अशोक, मोहन मुडाखेड़ा, अजीत गुलिया, लक्ष्य, तरुण, अमित, उमेश भाटी, संदीप, मिथुन आदि भी शामिल रहे।

Comment here