NCR

रमजान से जुड़े नियमों का समुदाय के लोगों को करना चाहिए पालन : जान मोहम्मद


आज खत्म सहरी प्रात: 4 बजकर 50 मिनट व इफ्तार सायं 6 बजकर 41 मिनट
गुडग़ांव।
मुस्लिम समुदाय के लोगों में रमजान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। सोहना चौक स्थित जामा मस्जिद सहित अन्य क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के लोगों ने 5 वक्त की नमाज अता कर देश की अमन-शांति की अल्लाह से दुआ मांगी। रोजेदारों ने सदर बाजार क्षेत्र स्थित दुकानों से खूब खरीददारी करते दिखाई दे रहे हैं। जामा मस्जिद के इमाम जान मोहम्मद का कहना है कि रमजान का महीना केवल इबादत करने के लिए ही नहीं, अपितु अपनी बुरी आदतों को छोडऩे के लिए भी पाक होता है। हालांकि कभी किसी को किसी तरह से परेशान नहीं करना चाहिए, लेकिन रमजान के माह में तो कोई ऐसा काम न करें, जिससे दूसरों को परेशानी होती हो।

रमजान से जुड़े नियमों का पालन करना चाहिए। बुरी आदतों से हमेशा ही दूर रहना चाहिए लेकिन इस पाक महीने में बुरी आदतों और लत से दूर रहने की सख्त हिदायत है। उनका कहना है कि रोजे के दौरान अगर कोई रोजेदार झूठ बोलता है, पीठ पीछे किसी की बुराई करता है या किसी की झूठी कसम खाता है तो उसका रोजा टूटा हुआ माना जाता है। रोजेदार को इस माह में जरुरतमंद व गरीब लोगों को जकात देनी चाहिए। उनका ख्याल रखना चाहिए कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है। उन्होंने बताया कि 10वें रोजे पर आज इतवार को खत्म सहरी का समय प्रात: 4 बजकर 50 मिनट व वक्त इफ्तार का समय सायं 6 बजकर 41 मिनट का होगा।

Comments (2)

  1. Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.info/uk-UA/register-person?ref=XZNNWTW7

Comment here