गुडग़ांवI अंतर्राष्ट्रीय जाट सम्मेलन का आयोजन जयपुर में आगामी 12 जून को होगा। इस सम्मेलन में 130 देशों से समुदाय के लोग भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक रामावतार पीएस कलवानिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सम्मेलन का आयोजन जयपुर स्थित बिरला ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें जाट समुदाय के प्रमुख शिक्षाविद्, राजनैतिक, व्यापारिक, फिल्म अभिनेता, किसान, छात्र व युवा तथा विभिन्न प्रदेशों के गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उनका कहना है कि यह भव्य आयोजन होगा। समुदाय के लोगों को विभिन्न देशों में जाकर इस सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित भी किया गया है।
समुदाय को कैसे मजबूत किया जाए जिससे समुदाय आगे बढ़ सके, आपसी भाईचारा बढ़ाने व एक दूसरे की मदद करने जैसे मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा की जाएगी। उनका कहना है कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न प्रदेशों के जिला स्तर पर भी कमेटियों का गठन किया गया है। इनके माध्यम से ही इस सम्मेलन में समुदाय के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर शामिल होंगे। हरियाणा प्रदेश इस सम्मेलन में आयोजक की भूमिका निभा रहा है। देश-विदेश से आने वाले गणमान्य लोगों को समुचित मान-सम्मान भी दिया जाएगा। गुडग़ांव की जाट सभा के पदाधिकारी व संस्था से जुड़े लोग भी इस सम्मेलन में बढ़-चढक़र भाग लेंगे।
Comment here