गुडग़ांवI साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन तथा विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन कर किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के महिला, पुरुष व बच्चे भी शामिल हुए। मंगलवार को अधिक गर्मी न होने के कारण भी लोगों की संख्या इन कार्यक्रमों में अच्छी-खासी दिखाई दी। पतंजलि योग समिति द्वारा भी सैक्टर 12 स्थित हरिओम वाटिका में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वयंसेवी संस्था मंथन जनसेवा समिति के अध्यक्ष आरपी सिंह चौहान की अगुवाई में बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े सदस्य व क्षेत्रवासी भी शामिल हुए और सभी ने सामूहिक रुप से योगाभ्यास भी किया।
आयोजकों ने योगाभ्यास में शामिल हुए लोगों से आग्रह किया कि वे नियमित रुप से योगाभ्यास करें जिससे वे स्वस्थ रह सकें। सकारात्मकता को अपने जीवन में अपनाएं और नकारात्मकता से दूर ही रहें। क्योंकि नकारात्मकता तनाव पैदा करती है जिसका प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है। उन्होंने लोगों से यह आग्रह भी किया गया कि बारिश का मौसम आने वाला है, ऐसे में पौधारोपण भी बड़ी संख्या में करें ताकि पर्यावरण को संतुलित रखा जा सके और बढ़ते प्रदूषण से लोगों को मुक्ति मिल सके। आयोजन को सफल बनाने में समिति के गगन गोयल, आशा गोयल व सदस्यों का बड़ा सहयोग रहा।
Comment here