NCR

मुंजाल शोवा के श्रमिकों की बैठक का हुआ आयोजन श्रमिक बड़े आंदोलन के लिए रहें तैयार : अनिल पंवार


गुडग़ांवI वीरवार को श्रमिक संगठन एटक के जिला कार्यालय में एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुंजाल शोवा मानेसर व वर्कर्स कमेटी उद्योग विहार के सदस्य तथा प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में चल रही अशांति को लेकर चर्चा की गई। यूनियन के सदस्यों ने कंपनी प्रबंधनों पर आरोप लगाए कि प्रबंधन जानबूझकर श्रमिक विवादों को सुलझाना ही नहीं चाहती। प्रबंधन की हर कार्यवाही श्रमिक विरोधी है, जिसकी शिकायत श्रम विभाग व उच्च अधिकारियों तक से भी की जा चुकी है। लेकिन प्रबंधन पर कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह प्रदेश के श्रमायुक्त ने चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में श्रमिक यूनियन को आमंत्रित किया हुआ है।

श्रमिकों से जुड़े मुद्दों पर इस बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा। यदि बैठक में किसी प्रकार का कोई रास्ता नहीं निकलता है तो श्रमिक यूनियन गुडग़ांव स्थित उपायुक्त कार्यालय पर भूख हड़ताल का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन भी दिया जाएगा। इस भूख हड़ताल में मुंजाल शोवा हरिद्वार संस्थान के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। कामरेड अनिल पंवार ने कहा कि प्रबंधन श्रम कानूनों की पूरी तरह से अनदेखी कर रही है। समझौतों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बैठक में शामिल श्रमिकों को आश्वस्त किया कि एटक उनके हर आंदोलन में उनके साथ है। उनको न्याय दिलाने में एटक कभी भी पीछे नहीं रहेगी। कंपनी प्रबंधनों की हठधर्मिता पर रोक लगाई जानी जरुरी है।

श्रमिक नेताओं मनोज कुमार, चंदन सिंह, राजेश कुमार, सतीश धानियां, विजय गुलाटी आदि ने कहा कि बिना बड़े आंदोलन के विवादों का समाधान संभव नहीं है। इसलिए श्रमिकों को बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए। बैठक में श्रमिक नेता बलबीर कम्बोज, शिव कुमार, राजबहादुर, संदीप कुमार, प्रवीन कुमार, धीरेन्द्र गुप्ता, विनोद कुमार, संजीव कुमार, समुद्र, सुरेंद्र, मनोज कुमार, चंदन सिंह, अशोक कुमार, श्यामलाल, सतीश कुमार आदि शामिल रहे।

Comment here