NCR

नेहरु युवा केंद्र ने स्थानीय विषय आधारित कार्यशाला का किया आयोजन


गुडग़ांव। युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत करने के लिए नेहरु युवा केंद्र विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इन कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य रहा है कि युवा आत्मनिर्भर बन सकें। इसी क्रम में मंगलवारा को नेहरु युवा केंद्र द्वारा एपेरेल ट्रेनिंग एंड डिजाईन सेंटर के सहयोग से चकरपुर क्षेत्र में स्थानीय विषय आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया।

केंद्र के उपनिदेशक कृष्ण लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में साईबर क्राईम पुलिस की अधिकारी प्रिया यादव, शिक्षाविद् बबीता, सोना यादव, रामकिशन व राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता ममता धवन आदि भी शामिल हुई और उन्होंने युवाओं को बढ़ रहे साईबर क्राइम के बारे में जानकारी भी दी और उनसे आग्रह किया कि साईबर क्राइम के बढ़ते मामलों की जानकारी तुरंत साईबर क्राइम पुलिस थाना को दी जानी चाहिए। इस बारे में वे अन्य लोगों को भी जागरुक करें। जन संरक्षण, कौशल विकास के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी गई। युवाओं द्वारा पूछे गए प्रश्रों का उत्तर भी वक्ताओं ने दिया।

कृष्णलाल का कहना है कि समाज से जुड़ी समस्याओं को केंद्र समय-समय पर उठाता रहा है, ताकि इन समस्याओं का समाधान खोजकर आमजन को जागरुक किया जा सके और वे ठगी जैसे अपराधों से बच सकें।

Comment here