NCR

सीवरेज के खुले ढक्कन दे रहे हैं दुर्घटनाओं को आमंत्रण


क्षेत्रवासी हैं भयभीत, नगर निगम प्रशासन दे ध्यान
गुडग़ांव।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह पर सीवर के मैनहॉल के ढक्कन टूटे हुए या फिर मैनहॉल से ढक्कन ही गायब हैं, जिससे सदैव दुर्घटना घटित होने का भय क्षेत्रवासियों को सताए हुए है। नगर निगम दावे करता रहा है कि शहर में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, लेकिन सीवर के मैनहॉल के क्षतिग्रस्त ढक्कन कुछ और ही बयां कर रहे हैं। शहर के प्रबुद्ध लोगों राजेश पटेल, राजन, विजय तिवारी, राहुल राज आदि का कहना है कि चाहे खांडसा रोड स्थित राज नगर की छोटी माता मंदिर हो या बेगमपुर खटोला रोड स्थित बहरामपुर के ऑटो स्टैण्ड के पास सीवर के टूटे हुए मेनहॉल हो या अन्य क्षेत्रों में भी यह समस्या आमतौर पर देखी जा सकती है। इन मार्गों पर वाहनों व पैदल चलने वालों की संख्या अधिक होती है। ऐसे में दोपहिया वाहनों व पैदल चलने वाले लोगों को सदैव दुर्घटना घटित होने का भय सताता रहता है। उनका कहना है कि इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों से भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। लगता है अधिकारी भी किसी बड़ी दुर्घटना के घटित होने की प्रतीक्षा में है। उन्होंने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे समय रहते इन जनसमस्याओं का समाधान कराएं, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Comments (3)

  1. Greetings! I know this is kind of off topic but I was wondering if you knew where I could get a captcha plugin for my comment form? I’m using the same blog platform as yours and I’m having difficulty finding one? Thanks a lot!

  2. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Comment here