गुडग़ांव। ग्लोबल एसोसिएशन फॉर कॉरपोरेट सर्विसेज (जीएसीएस) द्वारा एनसीआर क्षेत्र में स्टार्टअप एंड इन्नोवेशन सम्मिट का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कारपोरेट जगत के प्रतिनिधि शामिल हुए तथा स्टार्टअप और इन्नोवेशन पर खुलकर चर्चा की गई। जीएसीएस के सस्थापक सदस्य राहुल लाल और कैप्टन राजेश ने बताया कि इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य कारपोरेट जगत के लोगों को आगे लाना है। इसलिए विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। कारपोरेट कैसे मदद दे सकता है, इस पर भी खुलकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के ज्वाइंट सेक्रेट्री बलदेव पुरुषार्थ शामिल हुए। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। देश में बड़ी संख्या में स्टार्टअप शुरू किए जा रहे हैं। सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि जहां 2016 में 200 के करीब स्टार्टअप थे, वहीं अब इनकी संख्या बढक़र 84 हजार हो गई है। सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए कई स्तर पर प्रयास कर रही है। आम बजट में भी इसको बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं। इन सब प्रयासों से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। कार्यक्रम को कर्नल अशोक प्रभाकर व कारपोरेट जगत के अन्य प्रतिनिधियोंने भी संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है। उन्होंने सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की और सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि आने वाले समय में स्टार्टअप से देश की आर्थिक स्थिति और सुधरेगी तथा स्टार्टअप और इन्नोवेशन को बढ़ावा भी मिलेगा।
केंद्र सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उठा रही है सभी आवश्यक कद : बलदेव पुरुषार्थ
Related tags :
Comment here