गुडग़ांवI ऑनलाईन इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने के अब कुल 3 दिन बचे हैं। अढ़ाई लाख रुपए या इससे ज्यादा की आय वालों के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करना जरुरी होता है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आयकर विभाग ने भी स्पष्ट कर दिया है कि इस बार इनकम टैक्स फाइलिंग की अंतिम तिथि को नहीं बढ़ाया जाएगा। कुछ लोग सोच रहे थे कि आयकर विभाग इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अवधि को और बढ़ा देगा। कर सलाहकारों का भी कहना है कि इस बार इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अवधि को नहीं बढ़ाया जा रहा है। इसलिए समय रहते लोगों को अपनी आईटीआर भर देनी चाहिए, अन्यथा उन्हें पैनल्टी का भुगतान करना पड़ेगा। उनका यह भी कहना है कि 31 जुलाई के बाद लेट फीस के बाद 31 दिसम्बर 2022 तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की जा सकती है। कर सलाहकारों का यह भी कहना है कि यदि आईटीआर भरने वालों के सभी दस्तावेज पूरे हैं तो इस काम में मुश्किल से 30 मिनट भी नहीं लगते, लेकिन लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
आईटीआर भरने के अब बचे हैं कुल 3 दिन पैनल्टी से बचने के लिए कर दें आईटीआर दाखिल
Related tags :
Comment here