NCR

नशे की पूर्ति के लिए टेलीफोन बॉक्स तक को भी उखाड़ कर ले जाने से नहीं चूक रहे हैं नशेड़ी

गुडग़ांवI केंद्र व प्रदेश सरकारें युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को रोकने के लिए विभिन्न अभियान समय-समय पर चलाती आ रही है। जिला प्रशासन द्वारा भी नशे के अभ्यस्त लोगों को नशे की वीभत्सता से अवगत कराने के लिए समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता रहा है। विश्व के देश भी नशामुक्ति के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी नशे की प्रवृति से लोगों को उबारने में लगा है, लेकिन इस सबके बावजूद भी नशे की प्रवृति कम होती दिखाई नहीं दे रही है। साईबर सिटी में भी यह प्रवृति युवाओं में बढ़ती दिखाई दे रही है।

नशे के अभ्यस्त लोगों ने असामाजिक कार्य भी करने शुरु किए हुए हैं। यहां तक कि नशे की लत को पूरा करने के लिए गली-मौहल्लों में लगे टेलीफोन के लोहे के बॉक्स तक को भी नशा करने वाले लोग उखाडक़र ले जाते हैं और कबाडिय़ों को बेचकर पैसे लेकर नशे की पूर्ति करते हैं। इसी प्रकार की कार्यवाही इन नशेडियों द्वारा शहर के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में की जाती रही है।

आवासीय व कार्यालयों क्षेत्रों के बाहर लगे एसी तक भी ये नशेडी उतारकर ले जाते हैं। संबंधित क्षेत्र की पुलिस को इनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। इस प्रकार की घटनाएं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन घटती आ रही हैं। नशे की प्रवृति वाले नशेडियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है कि टेलीफोन के बॉक्स उखाडक़र ले जाने से क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था ठप्प हो जाएगी और न जाने कितने लोगों का काम प्रभावित होगा। पुलिस प्रशासन को भी ऐसे लोगों पर नजर रखते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।

Comment here